4 Apr 2025, Fri 5:30:40 AM
Breaking

सराहनीय पहल : मृतक शिक्षकों के परिजनों को दी संयुक्त शिक्षक संघ ने सहायता राशि, दिवंगत शिक्षकों के परिजन बोले :”ऐसे शिक्षक साथी सभी का हौसला बढ़ाते है”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 जून 2021

संयुक्त शिक्षक संघ के कसडोल इकाई के शिक्षकों ने एक बार फिर मिशाल कायम किया है । कसडोल ब्लाक के संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा एकता और संगठन का बेजोड़ नमूना पेश किया गया जो कि देश और प्रदेश के अन्य संगठनों के लिए अनुकरणीय हो सकता है। ब्लाक इकाई कसडोल के शिक्षकों ने अपने संगठन के 5 दिवंगत शिक्षक साथियों के परिजनों को 7 लाख 55 हजार रुपये की संवेदना राशि प्रदान कर मिसाल कायम किया है ।

 

आपको बता दें कि ब्लाक कसडोल में संयुक्त शिक्षक संघ कसडोल द्वारा प्रत्येक सदस्य के निधन पर 1लाख 51 हजार रुपए की राशि संवेदना राशि के रूप में संबंधित के परिजनों को दिया जाता है। इसी क्रम में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पंचतत्व में विलीन 5 शिक्षक साथियों के परिजनों को 7 लाख 55 हजार रुपये की संवेदना राशि चेक के माध्यम से दी गई। चूँकि पांचों शिक्षकों का निवास स्थान भिन्न-भिन्न है। अतः ब्लाक अध्यक्ष नंदलाल देवांगन के मार्गदर्शन में अलग-अलग 5 टीम बनाकर गंतव्य के लिए रवाना किया ।

नंदलाल देवांगन ने कहा कि इस पुनीत कार्य में संगठन के सभी सहयोगी और संवेदनशील शिक्षक साथियों का मैं बारम्बार प्रणाम करता हूँ जिन्होंने असंभव सा लगने वाले विकट कार्य को आसान बना दिये। हमारा यह संयुक्त शिक्षक संघ एक परिवार है। हम सब एक दूसरे के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहें। क्योंकि दूसरों की मदद से बढ़कर कोई धर्म नहीं है।

 

Share
पढ़ें   CG कोरोना ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 2400 नए केसेस, राजधानी में 750 से ज्यादा मामले, धरमलाल कौशिक भी कोरोना पॉजिटिव

 

 

 

 

 

You Missed