घनश्याम सोनी
बलरामपुर,15 जून 2021
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है और इस योजना के तहत पौधे लगाने हेतु लगातार ग्रामीणों को शासन प्रशासन के लोग प्रोत्साहित कर रहे हैं ..इसी बीच संसदीय सचिव व सामरी क्षेत्र के विधायक चिंतामणि महाराज भी इस योजना के तहत 6 एकड़ में पौधे लगाने जा रहे हैं …उन्होंने आज जिला मुख्यालय में वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सीएम से बातचीत करते हुए पहले तो मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या इस योजना का लाभ विधायक लोग भी ले सकते हैं फिर उन्होंने बताया कि आम ,लीची, अमरुद ,नींबू और मोहगनी(इमारती लकड़ी) का पौधा वह अपने 6एकड़ की जमीन में लगाने जा रहे हैं और करीब 15दिनों बाद वृक्षारोपण शुरू भी हो जाएगा उन्होंने बताया कि मोहगनी का करीब 1100 पौधा वह लगाएंगे यह काफी महंगी इमारती लकड़ी होती है.. सीएम भूपेश बघेल ने सराहना के भाव से कहा कि ठीक है वृक्षारोपण जारी रखिये।