भूपेश टांडिया
रायपुर 19 जून 2021
विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल बलौदाबाजार एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर बलौदाबाजार के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से हिंदू देवी देवताओं के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया YOUTUBE में चैनल का नाम “Romio jaan” में अपने खुद के प्रोफ़ायल से पोस्ट किया है।
जिसमें अति अश्लील और गंदे विडियो बना कर हिंदुओं के आराध्ये देवी देवताओं को भद्दी भाषा में गाली दी गई है के विरुद्ध धार्मिक भावनाओ को आहत करने, समाज मे वैमनस्यता फैलाने के जुर्म मे सोशल मीडिया एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग की गई विहिप जिला कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक तिवारी (मिकी) ने कहा की
हमने थाना प्रभारी बलौदाबाजार महेश ध्रुव से आग्रह किया है की ऐसे राष्ट्र विरोधी, धर्म विरोधी और मानवता विरोधी विकृत मानसिकता के असमाजिक तत्वों के विरुद्ध इस अपराध के लिए FIR दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाए जिससे की भविष्य मे ऐसी हरक़तों की पुनरावृत्ति ना हो और इसके साथ ही संगठन द्वारा 5 मई को लाकडाऊन के दौरान इसी तरह के एक मामले मे ज्ञापन दिया गया था जिसे थाना प्रभारी बलौदाबाजार द्वारा लाकडाऊन के उपरांत FIR दर्ज कर कार्यवाही करने की बात कही गई थी उक्त दोनो ही मामलों मे तत्काल FIR दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग बलौदाबाजार थाना प्रभारी महेश ध्रुव से विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री राजेश केशारवानी,जिला कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, बजरंगदल विभाग सोशल मीडिया प्रमुख हेमंत वर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष वासुदेव ठाकुर, महामंत्री अमन तिवारी ,तरूण वर्मा, उपाध्यक्ष वात्सल्य दिक्षित,कृष्णा द्विवेदी, रितेश यादव ने ज्ञापन सौंपकर की। उपरोक्त मामलों मे जल्द FIR ना होने की स्थिति मे विश्व हिन्दपरिषदबजरंगदल और भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर बलौदाबाजार कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने की बात भी कही गई है।