10 Apr 2025, Thu
Breaking

ओपन जीम का हुआ उद्घाटन, युवाओं को सेहतमंद बनाने लगे ओपन जीम , ग्रामीणों ने किया मुख्यमंत्री का आभार

मुकेश सेन

पाटन 19 जून 2021

 

पाटन– मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के बेहतरी के लिए पूरे पाटन क्षेत्र के गांव में ओपन जीम की स्वीकृति दी थी, इसी सिलसिले में तरीघाट मे भी ओपन जीम लगाया गया ,जिसका उद्घाटन जनपद सदस्य मीराबाई, युवा सरपंच अशोक साहू, उपसरपंच नंदनी बाई ,के हाथों हुआ और जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

 

 

साथ ही युवाओ मे खुशी देखी गई, जनपद सदस्य मीराबाई ने इसे गांव के युवाओं के लिए सही बताया वहीं युवा सरपंच अशोक साहू ने उद्घाटन करते हुए कहा कि यह युवा वर्ग के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी, उनके सेहत को सही रखने के लिए इसका सदुपयोग होगा,इस मौके पर पंच जयराम, गंगा राम,मनीषा सांगड़े,देवंगन साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का व्यस्त दिन: नवा रायपुर में सुशासन सम्मेलन से लेकर रायपुर की जैन दादाबाड़ी में भगवती दीक्षा कार्यक्रम में होंगे शामिल, जानें आज का पूरा कार्यक्रम...

 

 

 

 

 

You Missed