जनपद पंचायत बसना में सरपंच संघ की बैठक संपन्न, मांग पूरी नहीं होने पर दिया उग्र आंदोलन चेतावनी

Latest राजनीति

 

केशव साहू 

 

 

 

महासमुंद 24 जून 2021

 

पंचायत बसना में आज सरपंच संघ की बैठक संपन्न हुई इस बैठक में मुख्य रूप से सरपंच संघ संघ के जिलाध्यक्ष की उपस्थिति रही। सरपंच संघ को हो रही परेशानियों को लेकर आज सरपंच संघ द्वारा बैठक रखा गया। जिसमें सरपंचों के द्वारा अपनी उपस्थिति दी गई।

सही समय मे नहीं मिल पा रहा हैं पेमेंट

सरपंच संघ ने बताया कि लगातार अधिकारियो के द्वारा उन्हें कामों का प्रेशर दिया जा रहा है। वहीं अगर हम पेमेंट की बात करें तो सरकार द्वारा सरपंचों को 1 साल इंतजार कराया जा रहा है। जो कि बहुत ही दुख की बात है।

अधिकारी नहीं सुनते हैं बात

सरपंच संघ अधिकारियों से भी नाराज नजर आया उन्हें बताया कि सरपंच जब भी समस्या लेकर अधिकारियों के पास जाते हैं ना तो अधिकारी उनकी बातें सुनते हैं ना ही उनको कोई आश्वासन देते हैं ऐसे में सरपंच मजबूर हो जा रहा है कि वे विकास कार्य करें कि लोगों की समस्या सुने।

सरपंच संघ करेंगे जिला CEO और कलेक्टर से मुलाकात

सरपंच संघ ने बताया कि वह अपनी मांगों को लेकर जिला CEO और कलेक्टर से मुलाकात करेंगे और समस्या का समाधान करने के लिए उनसे चर्चा करेंगे।

मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

सरपंच संघ के द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर उनकी मांगे शासन प्रशासन नहीं मानते हैं तो वह उग्र आंदोलन करेंगे साथ ही पंचायत का भी नहीं करेंगे।

Share
पढ़ें   नशामुक्ति का संकल्प : राजधानी के काली माता जी के मंदिर में भगवती मानव कल्याण संगठन ने की पूजा अर्चना, लोगों को दिलाया नशा मुक्ति का संकल्प