मांग हुआ पूरा : कई वर्षों से कर रहे ग्रामीण सड़कों की मांग, आखिरकार हुई उनकी मांगें पूरी, सरपंच का जताया आभार

Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

 

केशव साहू 

 

 

 

महासमुंद 22 जून 2021

 

जनपद पंचायत बसना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े सजापाली में स्थित चित्रकूट जो कि चारों ओर से प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा हुआ है। जहां रोड की समस्या को लेकर चित्रकूट की जनता काफी परेशान हो रही थी , वही चित्रकूट की जनता की मांग पर बड़े साजापाली सरपंच नंदनी पंकज साहू ने उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए चित्रकूट में सीसी रोड निर्माण के लिए स्वीकृति कराई ।जिससे चित्रकूट की जनता काफी खुश नजर आ रही है,और बड़े साजापाली सरपंच नंदिनी पंकज साहू की आभार जताते हुए कहा कि अब हमें बारात के दिनो में कीचड़ कि समस्या से निजात मिलेगा।

वहीं चित्रकूट की जनता ने कहा कि नंदिनी पंकज साहू के बड़े साजापाली में सरपंच बनने के बाद विकास के कार्य तेजी से हों रहा है। और हमें विश्वास है कि वह लगातार चित्रकूट को विकास की दृष्टि से आगे ले जाएंगे। और उनके कामों से बड़े साजापाली की जनता काफी खुश है

इस रोड का भूमि पूजन ग्राम पटेल रेवती रमण सिदार के हाथों से हुआ। जिसमें मुख्य रूप से सरपंच नंदिनी पंकज साहू पंच प्रेम सिंह सिदार, मोहन श्रीवास, उतरा उराव, हरीराम साहू पंचायत सचिव भुनेश्वर साहू सहित समस्त पंचगण, चित्रकूट के जनता उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने रायपुर से अयोध्या हवाई सेवा के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया को दिया पत्र