पेटेंट फ्री वैक्सीन अभियान : स्वदेशी जागरण मंच ने किया पेटेंट फ्री वैक्सीन अभियान कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं ने पेटेंट मुक्त बनाने पोस्टर हाथों में थामे प्रदर्शन में हुए सम्मिलित

Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

भूपेश टांडिया

रायपुर 20 जून 2021

 

 

 

स्वदेशी जागरण मंच राष्ट्रीय आव्हान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश में जिला केंद्रों सहित अन्य स्थानो पर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक मोहन पवार ने बताया की संघठन के राष्ट्रीय आह्वान पर पिछले काफी समय से कार्यक्रम हेतु तैयारियां चल रही थी 20 जून को पूरे प्रदेशभर में एक साथ ठीक 11 बजे पेटेंट फ्री वैक्सीन की मांग को लेकर कार्क्रम आरम्भ हुआ राजधानी रायपुर में ही 20 स्थानों में यह कार्यक्रम हुआ प्रदेश भर मे कोरबा,मुंगेली, रायगढ़, कोरिया,पेंड्रा, सूरजपुर, दुर्ग,बलरामपुर, महासमुंद, जांजगीर, कबीरधाम, कांकेर, नारायणपुर,धमतरी, भिलाई, राजनांदगांव ,बिलासपुर और रायपुर जिले में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ बिलासपुर में 20 से अधिक स्थानों में और रायपुर में 15 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ उल्लेखनीय है की इससे पहले स्वदेशी जागरण मंच के माध्यम से WTO को (विश्व व्यापार संगठन ) भारत के अलावा विश्व के 120 देशों ने ऑनलाइन वैक्सीन को पेटेंट मुक्त कराने लाखों की संख्या में याचिकाएं भेजी है।

 

इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से लगभग 20 हजार नागरिकों ने भी ऑनलाइन याचिका WTO को भेजी
स्वदेशी जागरण मंच के आह्वान पर हुए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ राजेन्द्र दुबे , शीला शर्मा , मोहन पवार , अमरजीत सिंह छबड़ा, सुब्रत चाकी, दिग्विजय भाकरे , जी आर जगत, विवेक वर्धन, अमर बंसल , अश्विन प्रभाकर , तुलाराम धीवर , सुचित्रा वर्धन , राहुल हरितवाल, निधि झा, शकुंतला,ए पी झा, मयंक यादव , दीपक साहू , तृप्ति चौहान शीला प्रजापति, अर्चना भाकरे , राजेन्द्र पारख , बिहारी होतवानी , सीमा संतोष साहू , अर्चना शुक्ला मनीष ठाकुर, लक्ष्मी जिल्लारे सहित पूरे प्रदेश से बहुत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

पढ़ें   आज निगम परिषर में लगेगा लैलूंगा के प्रसिद्ध और सुगंधित जवाफूल चांवल का सेल काउंटर, इसको उगाने के लिए केवल जैविक खाद का किया गया है प्रयोग

 

Share