2 Apr 2025, Wed
Breaking

सरकार जवाब दो : सब – इंस्पेक्टर भर्ती के अभ्यर्थियों ने सौंपा गृहमंत्री को ज्ञापन, जुलाई माह में परीक्षा की समय सारिणी घोषित करने की मांग

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 30 जून 2021

छत्तीसगढ़ में युवक सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा से जितने खुश नहीं उससे ज्यादा परेशान नजर आ रहे है । दरअसल 2018 में बीजेपी की सरकार में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए आवेदन निकला था लेकिन 3 वर्ष होने को है और अभी तक परीक्षा की समय सारिणी तक घोषित नहीं हो पाई है । ऐसे में समझा जा सकता है कि सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति कितनी संजीदा है । सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों  ने गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा की समय सारिणी जुलाई माह में घोषित करने की मांग की है ।

 

आपको बताते चले कि अगस्त 2018 में निकली 655 पदों पर सूबेदार/ सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर की भर्ती आवेदन प्रक्रिया के बाद 2018 से अकारण रुकी हुई है। भर्ती में किसी प्रकार की त्रुटि ना होने के बावजूद अब तक किसी भी प्रकार का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। 1,27,402 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपये और अन्य वर्ग के लिए र ₹200 आवेदन शुल्क प्रति पोस्ट के लिए लिया गया है ।

एसआई अभ्यर्थियों का कहना है कि समय के साथ उम्र भी बढ़ती जा रही है, 37-38 वर्ष की आयु में शाररिक स्फूर्ति बनाए रखकर अपने से 10-14 वर्ष छोटे अभ्यर्थियों के साथ प्रतिस्पर्धा करना कठिन होता जा रहा है । अनिश्चितता के कारण दूसरे क्षेत्र में कैरियर बनाने का निर्णय भी नहीं ले पा रहे हैं तथा ओवरएज होने से अब अन्य अवसर भी हाथ से निकलते जा रहे हैं ।

पढ़ें   नक्सली हमले में शहीद जवानों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि: परिजनों से मिले, बोले- जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, नक्सलवाद के खात्मे तक चलती रहेगी कार्रवाई

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed