1 Apr 2025, Tue 5:59:35 PM
Breaking

Free OPD : डॉक्टर्स डे होने जा रहा है हैप्पी , क्योंकि श्री मेडीशाइन हॉस्पिटल देने जा रही है फ्री OPD, इन बीमारियों की होगी जांच और उपचार

 

भूपेश टांडिया

 

रायपुर 29 जून 2021

 

मेडीशाइन हॉस्पीटल, रायपुर छत्तीसगढ़ अंचल का सर्वोत्तम हड‌्डीरोग व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट तथा न्यूरो सर्जरी हेतु एक जाना पहचाना नाम है। आगामी 3 जुलाई को यह अपनी स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं। इस गौरवशाली इवेंट को सामान्य मरीजों के लिए उपयोगी व लाभपूर्ण बनाने के लिए ,यहां पर “डॉक्टर्स – डे” के अवसर पर 1 जुलाई को नि:शुल्क ओपीडी आयोजित किया जा रहा है। इस कैम्प में सभी प्रकार के रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर- सुशील शर्मा, आर्थो व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, डॉ. राजेश जैन एवं डॉ. हितेन्द्र उइके-न्यूरो सर्जन, डॉ. राहुल कपूर – यूरोलॉजिस्ट, डॉ. रंजन पटेल-श्वांस एवं छाती रोग, डॉ. सुफल कुमार गजबीये-लेप्रोस्कोपिक व जनरल सर्जन एवं डॉ. अनुराग अग्रवाल जनरल मेडिसीन ,डॉ नरेश सिन्हा स्त्री रोग मरीजों की जांच व उपचार के लिए उपस्थित रहेंगे।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ की बेटी निशा यादव ने फहराया किलिमंजारो पर तिरंगा: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बोले - 'संकल्प, संघर्ष और सफलता की प्रतीक बनी छत्तीसगढ़ की बेटी'

 

 

 

 

 

You Missed