स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे DGP DM अवस्थी, इस मौके पर सभी शिक्षकों को किया सम्मानित

Latest रायपुर

 

भूपेश टांडिया

 

 

 

रायपुर 01 जुलाई 

 

किसी देश का भविष्य बच्चे होते हैं और बच्चों की मजबूत नींव स्कूल में शिक्षक रखते हैं। इसलिये गुरु का दर्जा ईश्वर से भी ऊपर रखा गया है। उक्त बातें डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि दो साल पहले स्कूल शुरु करते वक्त किसी को इसकी सफलता की उम्मीद नहीं थी। लेकिन आज पुलिस पब्लिक स्कूल ने सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। दो साल में ही यहां विद्यार्थियों की संख्या साढ़े आठ सौ से ऊपर पहुंच चुकी है। ये सब यहां के शिक्षकों की वजह से संभव हुआ है। शिक्षकों ने पूरे समर्पण भाव से अपना कार्य किया है।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने स्कूल को आर्थिक लाभ के लिये नहीं बल्कि अच्छे नागरिक तैयार करने के लिये खोला है। हमें उम्मीद है कि यहां के विद्यार्थी स्कूल का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि आज जिस रूप में स्कूल को देख रहे हैं उसकी परिकल्पना डीजीपी अवस्थी सर ने की थी। उनके प्रयास से स्कूल आज शिक्षा के उच्च मानदंड स्थापित कर रहा है। स्कूल में बच्चों में ज्ञान के साथ-साथ कॉमनसेंस भी विकसित करना चाहिये, इससे उनकी सफलता की संभावनायें बढ़ती हैं।
कार्यक्रम में डीजीपी ने सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रत्येक माह बेस्ट टीचर के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर आईजी दुर्ग श्री विवेकानंद सिन्हा, आईजी रायपुर डॉ आनंद छावड़ा, एसएसपी रायपुर अजय यादव, मैनेजर जितेंद्र शुक्ला(भापुसे) , प्रधानाचार्या श्रीमती शनि मिश्रा, संचालन समिति के सदस्य एमपी यादव, सुश्री राजश्री मौर्य एवं सभी शिक्षक मौजूद रहे।

Share
पढ़ें   CRIME ब्रेक : राजधानी में दीपावली की रात गाड़ियों को नुकसान पहुँचाने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटना को दिया था अंजाम