ACB की रेड : IPS जी पी सिंह के ठिकानों पर अभी भी जारी है कार्रवाई, जी पी सिंह ने परिवारवालों के नाम से भी जमा की राशि

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 जुलाई 2021

एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई अभी भी आईपीएस जी पी सिंह के घर जारी है । एसीबी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जी पी सिंह ने अपने और अपनी पत्नी के नाम से 75 से भी अधिक बीमा कराया है जिसका लाखों का भुगतान प्रीमियम के तौर पर होता है । एसीबी की टीम ने बताया कि बहुत सारे बैंक में खाते जी पी सिंह ने खोला है जिसमें जमा रकम की छानबीन की जा रही है । एसीबी की टीम ने जानकारी देते बताया कि 1.5 करोड़ से अधिक की राशि म्यूचअल फंड में इन्वेस्ट किया गया है जिसकी जांच की जा रही है ।

 

 

 

एसीबी की टीम ने जानकारी देते बताया कि पोस्ट ऑफिस में भी सवाधि जमा के बहुत सारे खाते जी पी सिंह के है । जी पी सिंह ने राज्य और राज्य के बाहर जमीन और फ्लैट्स में भी बहुत इन्वेस्ट किया है जिसकी जांच अभी जारी है । एसीबी ने जानकारी देते बताया कि राज्य के बाहर के बहुत सारे बहुराज्यीय कंपनियों में अपने रिश्तेदारों के नाम से 1 करोड़ से अधिक की राशि जमा की गई है ।

एसीबी की टीम ने बताया की अभी तक 5 करोड़ की चल अचल संपत्ति की जानकारी मिली है और कार्रवाई अभी भी जारी है ।

 

Share
पढ़ें   Breaking : दुबई में गिरफ्तार हुआ Mahadev सट्टेबाजी ऐप का मालिक रवि उप्पल..भारत लाने की शुरु हुई तैयारियां..हो सकते हैं कई चौंकाने वाले खुलासे