धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी 7 जुलाई
मगरलोड- घास जमीन को लेकर ग्राम पंचायत डाभा काफी सुर्खियों पर है बताते चले क़ी ग्राम डाभा के नदी उस पार पटवारी रिकार्ड के अनुसार करीब 84 एकड़ घास जमीन है लेकिन यह सिर्फ रिकार्ड और कागज पर ही दब कर रह गया है।
घास जमीन पर पूरा अतिक्रमण कारियों ने काबिज कर उसमे खेती कर रहे है।
जिसके चलते पशूओं के लिए चारागह भी नही बचा,इसी तरह गांव में भी भूमि निर्माण कर रहे लोगो को आगे की भविष्य का कोई चिंता नही है,अपने जमीन को छोड़कर घास जमीन पर भूमि निर्माण कर रहे है।
घास जमीन से काबिज हटाने कई बार ग्रामीण बैठक एवं पंचायत के माध्य्म से प्रस्ताव किया गया लेकिन कोई काम का नही।
सोचने वाली बात है की इस प्रकार का अवैध तरीके से घास जमीन को काबिज कर खेती करने वाले लोगो के हौसले इतने बुलंद कैसे हो जाते है किया इनको शासन प्रशासन का भी भय नही।
पक्ष नायाब तहसीलदार
इस सम्बंध में मगरलोड नायाब तहसीलदार रमेश मंडावी ने जल्द से जल्द ग्राम पंचायत डाभा में हो रहे अतिक्रमण हटाने एवं अतिक्रमण कारियों के उपर उचित कार्रवाई करने की बात कही है।