7 May 2025, Wed
Breaking

नवपदस्थ एसपी पारुल माथुर की दो टूक, अच्छे के साथ अच्छा और बुरे के साथ होगा ‘बुरा बर्ताव’.. बातें नही काम करने में रखती हूं विश्वास

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 7 जुलाई 2021

जिले की नवपदस्थ एसपी पारुल माथुर ने आज मीडिया से हुई बातचीत में अपने इरादे साफ कर दिए है। उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों के साथ अच्छा और बुरे लोगो के साथ बुरा बर्ताव किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि वे बातें करने की बजाय काम करने में विश्वास रखती है। आने वाले वक्त में उनका काम लोगो को दिखने लगेगा।
मीडिया से बातचीत में एसपी पारुल ने कहा कि फरियादियों की समस्या का त्वरित निराकरण और महिलाओं से जुड़े मामलों में गंभीरता से कार्रवाई करना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल रहेगा। इसके अलावा पेंडिंग मामलों को भी जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपराध निकाल और चालान पेश करने के निर्देश भी जारी कर दिए है।माथुर ने बताया कि किसी नक्सली जिले में ये उनकी पहली पोस्टिंग है। पदभार ग्रहण करते ही सबसे पहले उन्होंने नक्सल सेल से सम्बंधित जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार की आत्मसमपर्ण नीति को बढ़ावा दिया जाएगा इसके अलावा जरूरत पड़ने पर सीआरपीएफ एवं पैरा मिलट्री के साथ मिलकर नक्सलियों के विरुद्ध फ्रंटफुट पर खेलने की रणनीति से भी पीछे नही हटा जाएगा।

Share
पढ़ें   अमित शाह के आरोपों पर CM का जवाब : अमित शाह ने कोरबा में मंच से लगाए थे कांग्रेस सरकार पर आरोप, CM ने फेसबुक में पोस्ट कर दिया हर सवाल का जवाब

 

 

 

 

 

You Missed