प्रदेश स्तरीय आंदोलन : जल जंगल जमीन को लेकर सर्व आदिवासी समाज 19 जुलाई से करेंगे प्रदेश स्तरीय आंदोलन, अपनी मांगों को लेकर बैठेंगे धरने पर

Latest छत्तीसगढ़

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी/मगरलोड

 

 

 

मगरलोड/ ब्लाक मुख्यालय मगरलोड के बूढ़ा देव मंदिर प्रांगण में सर्व आदिवासी समाज की बैठक आहूत की गई जिसमें, तहसील अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज मगरलोड जगन्नाथ मंडावी एवं अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ ब्लॉक मगरलोड के अध्यक्ष रोहित दीवान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
जिसमें सर्व आदिवसी समाज अपने प्रमुख मागो को लेकर 19 जुलाई से प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेंगे।
मगरलोड में आयोजित इस बैठक पर सर्वआदिवासी समाज के जिलाअध्यक्ष युवा प्रभाग प्रमोद कुंजाम, कार्यकारिणी अध्यक्ष तेजेंद्र कुंजाम ,महासचिव संतोष कुंजाम के विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जहां सर्व आदिवासी समाज के तहसील पदाधिकारीगण आदिवासी गोंड समाज, कंवर समाज, नगारची समाज, कमार समाज एवं हलबा समाज के सदस्य उपस्थित रहे।
समाज पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में तहसील कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी युवा प्रभाग का विस्तार किया गया। बैठक में युवाओं की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही ।

Share
पढ़ें   CM विष्णु देव साय कैबिनेट बैठक : युवाओ के लिए अच्छी खबर, स्थानीय निवासियों को 5 वर्ष की मिलेगी छूट, जनकल्याणकारी नीतियों के सफल क्रियान्वयन, सुशासन एवं जनसमस्याओं के समाधान के लिए एक पृथक विभाग का गठन,  देखे साय केबिनेट में लिए गये कई बड़े फैसले..