प्रियंक मिश्रा, नई दिल्ली | 11 जुलाई 2021
रविवार को देश की राजधानी नई दिल्ली में 10 जनपथ पहुंचकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल होने शिमला गए हुए थे, जिसके बाद रविवार को वह दस जनपथ पहुंचे। जिसके बाद उनका कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात का कार्यक्रम था, लेकिन सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हुई बल्कि प्रियंका गांधी से भूपेश बघेल की चर्चा हुई।
ढाई साल के CM पर ये कहा
प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ उन्होंने कांग्रेस महासचिवप्रियंका गांधी से मुलाकात की है। छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के विषय को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि यह मेरा विषय नहीं है, बल्कि यह हाईकमान तय करेगा की कौन किस जिम्मेदारी में रहेगा? ऐसे में फिलहाल एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ढाई साल मुख्यमंत्री के सवाल से किनारा कर लिया।
टीएस भी दिल्ली में
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब रविवार को दस जनपथ पहुंचे तो इससे पहले मीडिया में चर्चा होने लगी, क्योंकि टीएस सिंहदेव भी दिल्ली में मौजूद हैं। ऐसे में भूपेश बघेल का 10 जनपथ जाना और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करना अचानक क्यों तय हुआ। ऐसे में टीएस सिंहदेव के दिल्ली में मौजूद होने और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिल्ली जाने के विषय पर दिनभर चर्चा होती रही।