भूपेश टांडिया
कोरबा 12 जून 2021
प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्राचीनतम नगरी काशी में स्थित बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक भोले नाथ के सुप्रसिद्ध मंदिर बाबा विश्वनाथ का प्रातःकालीन दुधाभिषेक कर दर्शन कर छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों की सतत उन्नति, खुशहाली और कल्याण हेतु भोलेनाथ की अक्षय कृपा का आशीर्वाद मांगा। पवित्र गंगा नदी के तट पर स्थित यह प्राचीनतम शिव मंदर हजारों साल पुराना है और इस ज्योतिर्लिंग की महत्वपूर्ण विशेषता है कि इसमें शिव स्वरूप बाबा विश्वनाथ और शक्ति स्वरूपा देवी मां भगवती दोनों का वास है जोकि अन्यत्र और कहीं नहीं है। यह ज्योतिर्लिंग दो भागों में है जिसके दाहिने हिस्से में मां भगवती और बांऐ हिस्से में भगवान शिव विराजित हैं। उल्लेखनीय है कि काशी नगरी प्राचीन नाम है जिसे अब वाराणसी व बनारस के नाम से भी जाना जाता है।
बाबा विश्वनाथ दर्शन के उपरांत जयसिंह अग्रवाल ने नगरपाल बाबा भैरवनाथ और सुप्रसिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर के भी दर्शन कर प्रदेशवासियों के कल्याण का अशीर्वाद मांगा।
देव दर्शन के इस पावन अवसर पर राजस्व मंत्री के साथ कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, कोरबा जिला उद्योग एवं व्यापार संघ व कोरबा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष बुधियां, प्रतिष्ठित व्यवसायी राजकुमार अग्रवाल, भोलू अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, बी.एन. सिंह, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, माम चन्द अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, राम निवास अग्रवाल, अमरेस सिंघानिया, राजेन्द्र ठाकुर, नवल अग्रवाल सहित अन्य सभी साथीगण काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच दर्शन लाभ प्राप्त किया और भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।