COVID 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया जा रहा है रथयात्रा, mask पहनकर बाहर निकल रहे हैं लोग

Uncategorized

नीरज अग्रवाल

लोरमी 12 जुलाई 2021

 

 

 

 

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोरमी में निकला भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आपको बता दें कि इस बार भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा लोरमी सहित पूरे भारत में त्यौहार की तरह मनाई जाती है हिंदू धर्म में जगन्नाथ रथ यात्रा का एक बड़ा महत्व है रथ यात्रा को लेकर भक्तों के मन में उत्साह देखा जाता है लेकिन इस बार भी कोरोना की वजह से लोरमी में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए रथ यात्रा निकाली गई रथ यात्रा निकलने के दौरान सोशल डिस्टेंस और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया ।

 

यात्रा शिव घाट स्थित मंदिर परिसर में जगन्नाथ यात्रा निकाली गई भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की गई साथ ही प्रदेश एवं देश में खुशहाली की कामना की गई बता दें कोविड नियमों का पालन करते हुए रथ यात्रा का आयोजन किया गया
क्यों होता है इस रथ यात्रा का आयोजन
भगवान श्रीकृष्ण (भगवान जगन्नाथ) हर साल अपनी मौसी के घर जाते हैं। इस दौरान मौसी के घर पर उनके साथ बड़े भाई बलराम और छोटी बहन सुभद्रा भी जाती है। इसी कड़ी में इन तीनों की मूर्तियों को जगन्नाथ मंदिर में बड़े से रथ पर सवार किया जाता है। इसके बाद तीनों को रथ यात्रा के जरिए उनकी मौसी के घर गुंडीचा मंदिर में ले जाया जाता है। इस रथ यात्रा में शामिल होने के लिए भारी मात्रा में श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं। लेकिन इस बार कोरोना गाईड लाइन का पालन करते शान्ति से रथ यात्रा निकाली गई।

Share
पढ़ें   विश्व आदिवासी दिवस के दिन विष्णु देव साय को हटाना आदिवासी विरोधी सोच, चेहरा बदलने से हालात नहीं बदलने वाला है:- मोहन मारकम