13 May 2025, Tue 4:56:40 AM
Breaking

खबर का असर : इस ग्राम पंचायत में हो रहे लगातार अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर ने दिया है जांच और कार्यवाही का आश्वासन… पढ़िए पूरा मामला

 

धनेश्वर बंटी सिन्हा

 

धमतरी 13 जुलाई 2021

मगरलोड/मीडया 24 न्यूज़ की खबर का बड़ा असर ग्राम पंचायत डाभा में शासकीय जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद धमतरी कलेक्टर ने जांच एवं कार्यवाही का आश्वासन दिया है। बताते चले की ग्राम पंचायत डाभा में अतिक्रमण के चलते गांवों का विकास बाधित हो गया है। नदी उस पार करीब 85 एकड़ शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकरियो ने काबीज कर रखा है, अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेरोकटोक खाली मैदान से लेकर,गौचर जमीन पर भी कब्जा कर रहे हैं।

 

 

अगर गांव में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है उस दौरान लाश को नदी उस पार ले जाने के लिए भी अब जगह नही बचा, दिन-ब-दिन बढ़ रहे अतिक्रमण के चलते लोगों का चलना दूभर होता जा रहा है। लोगों को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है। गांव की तस्वीर व तकदीर बदलने पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा विकास कार्यों को गति प्रदान करने का प्रयास किया जाता है लेकिन शासकीय जमीन पर अतिक्रमण होने से विभिन्न विकास कार्य बाधित हो रहे हैं।
अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से उनके हौसले बुलंद हो गए हैं। गांवों के अन्य लोग भी इन अतिक्रमणकारियों के गलत कार्यों का अनुकरण करने लगे हैं। अतिक्रमण हर गांव के लिए विकराल समस्या बन गई है।

 

अतिक्रमण को रोकने गांव स्तर पर किए जा रहे प्रयास भी महज इसलिए सफल नहीं हो पा रहे हैं क्योंंकि अतिक्रमणकारियों की तादात गांव में ज्यादा हैं।
ग्राम पंचायत डाभा में अतिक्रमणकारियों की फौज है। एक की देखादेखी दूसरे, तीसरे के कारण गांव में न तो चारागाह बच पाया है न ही खेल मैदान ,लास को दफनाने दो गज की जमीन भी नही बचा है।

Share
पढ़ें   सीएससी द्वारा 8 सितम्बर को डिजिटल मड़ई का आयोजन, उत्कृष्ट कार्य करने वाली बीसी सखियों और बैंकर्स का किया जाएगा सम्मान

 

 

 

 

 

You Missed