प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 13 जुलाई 2021
लगभग 15 दिनों से राज्य में ठप्प पड़ी यात्री परिवहन बस सेवा 14 जुलाई से फिर से शुरू हो जाएगी। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से आज शाम रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के पदाधिकारियों के मध्य हुई चर्चा के बाद यात्री बसों के हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया गया। राज्य की सड़कों पर 14 जुलाई से लगभग 12 हजार यात्री बसों का आवागमन शुरू हो जाएगा।
परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के पदाधिकारियों से सौहाद्रपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई। यातायात महासंघ ने जो मांगें प्रस्तुत की थी, उन पर विस्तार से चर्चा की गई और उन मांगों पर राज्य सरकार की ओर से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का निर्णय लिया गया। यातायात महासंघ ने राज्य में बस सेवा ठप्प होने से जन सामान्य को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए बसों के परिवहन की सहर्ष सहमति दी है। राज्य में सभी 12 हजार यात्री बसें अपनी परमिट एवं शेड्यूल के अनुसार निर्धारित रूटों पर 14 जुलाई से चलेंगी। बसों का संचालन कोरोना गाइडलाईन को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
बस किराया बढ़ेगा लेकिन कितना फैसला नहीं
सूत्र बताते है कि बस संचालकों की यात्रियों के लिए बस किराए में वृद्धि की मांग को मंत्री ने माना है जिसके बाद ही बस संचालकों ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया है । माना जा रहा है कि अभी यह तो तय नहीं हुआ है कि बस किराया कितना बढ़ेगा लेकिन यह तय है कि बस किराए में वृद्धि आगामी दिनों में की जायेगी ।