साईंनाथ स्थापना : साईंनाथ की स्थापना पर धुमाल की धुन में झूम उठे भक्त…जगह जगह साईं नाथ की दर्शन करने उमड़ी भक्तों की भीड़

Latest आस्था

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 14 जुलाई 2021

गरियाबंद जिला के अंतिम छोर देवभोग में युवाओं और ग्रामवासी एवं समस्त क्षेत्रवासी की सहयोग से नवनिर्माण मंदिर में साईंनाथ मूर्ति स्थापना गुरुवार को किया जाना है देवभोग झाराबहाल में साईंनाथ की स्थापना से पहले भव्य धुमाल की धुन में देवभोग जगन्नाथ मंदिर प्रांगण से झाराबहाल तक साईं नाथ की मूर्ति लेकिर कलश यात्रा निकाला गया जहां देवभोग में आतिशबाजी किया गया , झाराबहाल में नवनिर्मित साईं मंदिर बनाया गया जो कि कल प्राण प्रतिष्ठा कर 4 फिट ऊँचा साईं नाथ की मूर्ति का स्थापना किया जाएगा।

 

 

 

साईं समिति के अध्यक्ष विकास उपाध्याय और दिलीप कौशिक, सचिन टांडिया ,मनीष पात्र, कमलेश नागेश,महेश यादव, सुनील ध्रुव ने बताया कि हमारे क्षेत्र के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि जो लोग हजार किलों मीटर दूर साईं बाबा का दर्शन करने के लिए जाते थे वो अब दूर नही जाना पड़ेगा और कई लोगों को आर्थिक परेशानी के कारण और दूरी के कारण जो साईं बाबा का दर्शन नही कर पाते थे उनके लिए साईं बाबा का मंदिर स्थापित हो गया है विकास उपाध्यय ने बताया कि हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है कि देवभोग झाराबहाल में साईं बाबा के मंदिर का स्थापना किया जा रहा है सभी लोगों को बाबा का दर्शन के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा अब बाबा का दर्शन देवभोग में होगा और बाबा सबकी मुरादे पूरी करेंगे।

Share
पढ़ें   फिल्म निर्माण के अलावा फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन में भी है रोजगार की अपार संभावनाएं : लाभांश तिवारी