CRIME :सटोरियों और अवैध शराब बिक्री पर राजधानी पुलिस सक्रिय, सटोरिया और जुआरी समेत कूल 13 लोगों पर हुई कार्यवाही

CRIME Latest छत्तीसगढ़

भूपेश टांडिया

रायपुर 17 जुलाई 2021

 

 

 

 

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सट्टा, जुआ एवं अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर तस्दीक किया जाकर कर इन पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में थाना प्रभारी राखी ए.ए.अंसारी व थाना राखी पुलिस की टीम द्वारा एक्सन मोड़ में सट्टा, जुआ एवं अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुये थाना राखी क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों में ताबड़तोड़ रेड कार्यवाही करते हुए सट्टा खिलाते आरोपी हेमंत कुमार जांगडे को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी 8,980/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त कर सटोरिया के विरूद्ध थाना राखी में धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध तथा जुआ खेलते आरोपी ओमप्रकाश टण्डन एवं अन्य 04 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी 1040/- रूपये एवं ताश पत्ती जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना राखी में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करने के साथ ही 08 शराब कोचियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही किया गया।

Share
पढ़ें   राम वन गमन परिपथ: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगरी में 9.61 करोड़ के कार्याे का करेंगे लोकार्पण, सुप्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा की होगी प्रस्तुति