सरपंच संघ की बैठक : 15 वे वित्त की भुगतान को लेकर सरपंच संघों की हुई बैठक, तीन दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी

Latest छत्तीसगढ़

केशव साहू

बसना 21 जुलाई 2021

 

 

 

जनपद पंचायत बसना सरपंच संघ की बैठक जनपद पंचायत बसना परिसर में रखी गई ।जिसमें समस्त सरपंचों की उपस्थिति रही। सरपंच संघ के द्वारा सरपंचों को हो रही परेशानी को लेकर चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रूप से 15 वे वित्त की भुगतान को लेकर सरपंच संघ काफी परेशान दिखाई दिए, सरपंच संघ ने बताया कि काम होने के बाद भी हम मटेरियल का पैसा नहीं दे पा रहे हैं ना ही हमें पैसे मिल पा रहे हैं ,बस खाते में पैसे पड़ी हुई है जिसको तो हम निकाल भी नहीं सकते हैं, सरपंचों ने कहा कि लगातार सरकार की लाचारी सरपंच को झेलनी पड़ रही है । कभी ऑनबोर्ड की प्रॉब्लम तो कभी सरवर की प्रॉब्लम तो कभी डीएससी पेमेंट में प्रॉब्लम इन तमाम चीजों से सरपंच संघ पूरी तरीके से परेशान नजर आ रही हैं।

वहीं सरपंच संघ ने आगे कहा कि किसी भी कार्य के पूरा हो जाने के बाद भी उनकी राशि भुगतान में काफी देरी हो रही है। जिसे 2 से 3 माह के भीतर उनका भुगतान किया जाए जिससे कि सरपंचों की परेशानी कम हो सके और उन्हें व्यापारियों की मार व ब्याज की मार झेलनी ना पड़े।

वही आगे सरपंच संघ ने बताया कि करोनाकाल में सरपंचों को महंगाई की मार भी पड़ रही है ।कार्य की शुकृति पहले हो गई है ,वही कार्य प्रारंभ करने की आदेश अभी जारी हो रही है जिससे कि उनको सामग्री में काफी महंगाई देखने को मिल रही है उन्होंने अधिकारियों से अवगत कराते हुए कहा कि जिस कार्य का स्टीमेन पहले बना हुआ है ,उसको निरस्त कर अभी के डेट से फिर से उनकी स्टीमेट तैयार की जाए ताकि सरपंचों को महंगाई की मार ना पड़े।

पढ़ें   CM भूपेश बघेल की घोषणा पर किया गया अमल : निजी जमीन पर लगे वृक्षों की कटाई के नियमों का किया गया सरलीकरण, अनुविभागीय अधिकारी की अनुशंसा पर हो सकेगी निजी जमीन पर लगे वृक्षों की कटाई

इन सभी मुद्दों को लेकर सरपंच संघ ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बसना को ज्ञापन सौंपा वही सरपंच संघ ने कहा कि अगर 3 दिन के भीतर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वह अंमरणअनशन पर बैठेंगे ।और काम बंद कलम बंद की भी चेतावनी दी है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की शासन और प्रशासन की मानी जाएगी।

 

Share