17 Apr 2025, Thu 8:27:58 AM
Breaking

पानी की मांग : बांध से पानी छोंड़ने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला CEO से अवगत कराने पहुंचे किसान और जिला पंचायत सदस्य

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी 23 नवंबर 2021

 

अंधवा बांध से लगातार पानी की मांग कर रही किसान ग्राम पंचायत मोहन्दी आश्रित ग्राम जामली बेलोरा,राजपुर,छिपली सहित डाभा,क्षेत्र के सरपंच उपसरपंच ग्राम प्रमुख ,ग्रामीणों के साथ क्षेत्र की विषम समस्या (अधन्वा बांध) स्टॉप डेम की जीणोद्धार व नाली निर्माण बनाने की मांग छत्तीसगढ़ सरकार की (नरवा) योजना के अतंर्गत लेने की मांग को लेकर जिलाधिकारी धमतरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) से अपनी समस्याओं को रखते हुए कहा कि अंधवा बांध (स्टॉप डेम) से गांव तक 2 किलोमीटर नाली निर्माण होने से 5 हजार एकड़ दोनों फ़सल सिंचाई होगा किसानों कि महती मांग है। अंधवा बांध से सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से क्षेत्र के किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही खूबलाल ध्रुव जिला पंचायत सदस्य ने किसानों की अगुवाई करते हुए किसानों को हो रहे समस्याओं से अवगत कराने मुख्य कार्यपालन अधिकारी धमतरी के पास काफी संख्या में किसानों के साथ पहुंचे हुए थे।

Share
पढ़ें   दुष्कर्म आरोपी को कानपुर से लाते समय हादसे का शिकार हुई पुलिस टीम : सब इंस्पेक्टर की मौत, तीन आरक्षक घायल

 

 

 

 

 

You Missed