CG ब्रेकिंग चोरी वीडियो : पूर्व मुख्य सचिव की पत्नी की मोबाइल चोरी, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात, लाख रुपये से भी महंगी है मोबाइल की कीमत

CRIME Exclusive छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 23 जुलाई 2021

छत्तीसगढ़ की राजधानी में प्रदेश के सबसे बड़े अफसर रहे पूर्व मुख्य सचिव की पत्नी की मोबाइल चोरी की घटना सामने आई है । सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना में एक युवती बड़ी आसानी से मोबाइल पर रफू चक्कर होते नजर आ रही है । मामले की शिकायत देवेेंद्र नगर पुलिस थाने में की गई है। पुलिस इस लड़की की तलाश में है जिसने प्रदेश के सबसे बड़े प्रशासनिक पद पर रहे मुख्य सचिव की पत्नी को अपना चोरी का शिकार बनाया है ।

 

 

 

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक चोरी 19 जुलाई की शाम के वक्त हुई है। घटना की शिकायत पूर्व CS की सुरक्षा में लगे गार्ड ने की है। उसने पुलिस को बताया कि वह मैडम के साथ देवेंद्र नगर स्थित सिटी सेंटर मॉल गया था। मैडम कपड़े वगैरह देखने मॉल में बनी ग्लोबस शॉप में गईं। तभी किसी ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया। अचानक मैडम का ध्यान गया कि मोबाइल उनके पास नहीं है, तो उन्होंने दुकान के लोगों से संपर्क किया। फिर पुलिस के पास मामला पहुंचा।

अभी तक की जांच में ये बात सामने आई है कि पूर्व CS की पत्नी जब शॉपिंग के लिए कपड़े देख रहीं थीं तो उनके मोबाइल फोन पर एक युवती नजर गड़ाए पीछा कर रही थीं। शॉपिंग में मशगूल होने पर उनका ध्यान नहीं गया। इसी का फायदा लड़की ने उठा लिया। पूर्व CS की पत्नी को पता ही नहीं लगा कि लड़की ने कब हाथ की सफाई दिखा दी। युवती बड़े ही आराम से मोबाइल को लेकर मॉल में टहलते हुए बाहर निकल गई। वो कुछ दूरी तक पैदल जाती दिखी ।

पढ़ें   राम नाम से गूंजा मगरलोड ब्लाक के 6 मानस शक्ति केंद्र, ग्राम पंचायत स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फ़ोन

मोबाइल और इसकी खासियत

पुलिस से की गई शिकायत में बताया गया है कि पूर्व CS की पत्नी के पास सैमसंग ग्लैक्सी Z Fold 25 G फोन था। बाजार में इसकी कीमत 1 लाख से अधिक है। ये सैमसंग ब्रांड के सबसे महंगे फोन में से एक है। यह फोन बीच में से फोल्ड हो जाता है। इस तरह की टेक्नोलॉजी इस वक्त किसी दूसरे बड़े ब्रांड के पास नहीं है। रायपुर में कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही ये महंगा फोन है।

 

देखें वीडियो कैसे चोर ने पार किया मोबाइल

Share