भूपेश टांडिया
रायपुर 24 जुलाई 2021
डाॅ. सुनीता निम्बालकर ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पण्डरी रायपुर की निवासी है तथा मेकाहारा में मेडिसीन विभाग में जुनियर रेसीडेंट है। पीड़ित ने 10 फरवरी को 11.30 बजे अपनी वैगन कार को रोटरी कोस्मो डीपी वार्ड के सामने मेकाहारा अस्पताल में पार्क कर कोरोना वैक्सीन लगवाने मेकाहारा अस्पताल के अंदर चली आयी थी। पीड़िता करीबन दोपहर 12.30 बजे वैक्सीन लगवाकर वापस आकर अपनी कार में बैठी तो देखी कार में उसने जोे खादी कलर का बैगिट का पर्स रखा था वह नहीं था। उक्त पर्स के अंदर सोने की चैन, सोने की अंगुठी, एक नग मोबाईल एवं नगदी रकम था जिसे कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के कार की डिक्की को खोलकर चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 27/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना मौदहापारा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ करते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने हेतु प्रकरण में मुखबीर लगाए गए। चूंकि थाना मौदहापारा पुलिस को दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों में रखें पर्स एवं अन्य सामानों की चोरी की अन्य शिकायतें भी प्राप्त हो रहीं थीं। जिस पर थाना प्रभारी मौदहापारा यदुमणी सिदार द्वारा थाना मौदहापारा की एक विशेष टीम बनाकर अज्ञात आरोपी को पकड़ने हेतु मेकाहारा परिसर में ट्रैप पार्टी लगाया गया। ट्रैप पार्टी टीम के सदस्यों द्वारा लगातार मेकाहारा परिसर में अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रहीं थी इसी दौरान एक व्यक्ति जो मेकाहारा परिसर में चारपहिया वाहन के पास संदिग्ध रूप से खड़ा था तथा बार – बार वाहन के अंदर झांककर देखने की कोशिश कर रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति से बातचीत करने का प्रयास करने पर वह भागने लगा जिसे टीम के सदस्यों द्वारा दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना प्रवीण राज श्रीवास्तव मूल निवासी छपरा बिहार वर्तमान पता जगदलपुर तथा हाल में राठौर गेस्ट हाउस रायपुर में किराये में रहना बताया गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर प्रवीण राज श्रीवास्तव द्वारा चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार करने के साथ ही अन्य पीड़ितों के दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों में रखें पर्स, बैग, लैपटाॅप एवं अन्य सामानों की चोरी करना बताया गया। पूछताछ में आरोपी प्रवीण राज द्वारा बताया गया कि वह विगत 06 माह से रायपुर के अलग – अलग स्थानों में रहता था तथा मेकाहारा परिसर एवं मेड़िकल काम्पलेक्स परिसर में घुम – घुम कर मौका पाकर दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों में रखें पर्स, बैग, लैपटाॅप एवं अन्य सामानों की चोरी करता था। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की 01 नग सोने का चैन, 02 नग सोने की अंगूठी, 02 नग मोबाईल फोन एवं 01 नग एप्पल कंपनी का लैपटाॅप जुमला कीमती 1,50,000/- रूपये जप्त करने के साथ ही अलग – अलग बैंकों के 27 नग ए.टी.एम. कार्ड, 02 नग ड्रायविंग लायसेंस, 07 नग वाहनों के आर.सी. बुक, 05 नग आधार कार्ड, 02 नग आई कार्ड, बैग, पर्स एवं दोपहिया वाहनों के 07 नग चाबी भी जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।