10 Apr 2025, Thu
Breaking

योग आयोग पदभार : योग आयोग के पदभार ग्रहण समारोह में CM भूपेश बघेल ने किया शिरकत, CM ने ‘योग की दुकानदारी’ से बचने का किया आव्हान

भूपेश टांडिया

रायपुर 25 जुलाई 2021

 

योग आयोग के पदभार ग्रहण आयोजन में शामिल हुए CM भूपेश बघेल, CM ने योग आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में कहा-
योग के बारे में प्रचार तो करें, पर लोगों को जोड़ने में काम करें,
एक को दूसरे से जोड़ना योग कहलाता है,
भगवान शंकर, फिर भगवान कृष्ण ने लोगों को योग से जोड़ा।
आजकल योग के नाम पर दुकानदारी चल रही है, ऐसे लोगों से बचने की आवश्यकता है।

यम और नियम का पालन करना सबसे ज्यादा आवश्यक है, योग व्यापक शब्द है, मन का योग होता है,
मन कहीं और है, तो योग का कोई लाभ नहीं मिलेगा,
हमारी प्राचीन परंपरा को आगे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ले जाने की आवश्यकता है,
योग से निरोग रह सकते हैं, शरीर के साथ मन भी स्वस्थ होता है।

Share
पढ़ें   समता राजेन्द्र शुक्ला को राष्ट्रीय सनातन सेना से किया गया जिला अध्यक्ष नियुक्त, शुक्ला ने समाज के प्रति अग्रणी भूमिका निभाने का लिया प्रण

 

 

 

 

 

You Missed