यातायात जागरूकता अभियान : दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों को यह करना अनिवार्य नहीं तो हो सकती है कार्यवाही

CRIME छत्तीसगढ़

कमल देवनाथ

पखांजुर 26 जुलाई 2021

 

 

 

 

पखांजुर पुलिस द्वारा वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कापसी-पखांजुर मार्ग पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया । पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने , चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट बांधने, शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस एवं बिना बीमा वाहन न चलाने, वाहनों को निर्धारित स्थल पर ही पार्किंग करने जैसे नियमों के प्रति जागरूक किया गया । पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही नियमों का पालन करने की अपील भी की गयी । नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की गयी। पुलिस ने आमजन को पुलिस का सहयोग करने , वाहन हमेशा निर्धारित गतिसीमा में ही चलाने, यातायात नियमों का पालन करने की अपील की । पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में यातायात को सुगम, सुव्यवस्थित और नियंत्रित बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है और सभी को यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है।

Share
पढ़ें   आज सुबह 10वीं और 12वीं के टॉपर करेंगे हेलीकॉप्टर की सैर : 78 मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा हेलीकॉप्टर में घूमने का मौका, CM भूपेश बघेल सभी विद्यार्थियों को देंगे प्रशस्ति पत्र के साथ डेढ़ - डेढ़ लाख रुपए का चेक