14 Apr 2025, Mon
Breaking

मंत्रालय आदेश : 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल और महाविद्यालय, मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया विशेष दिशा निर्देश

 

भूपेश टांडिया

रायपुर 26 जुलाई 2021

 

लंबे समय के बाद आखिरकार प्रदेश में 2 अगस्त से स्कूल और कॉलेजों को खोलने की अनुमति प्रदेश सरकार ने दिया है।

हालांकि कई जगहों से यह भी सुनने में आ रहा है की बच्चों के परिजन अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजने की भी बात कर रहे हैं लेकिन लंबे इंतजार के बाद स्कूल को खोलने की अनुमति तो प्रदेश सरकार ने दे दिया है।

स्कूल खुलते ही शिक्षकों के लिए छोटे बच्चों के लिए सबसे बड़ी चुनौती भी साबित होने वाली है क्योंकि कोरोना का आंकड़ा छत्तीसगढ़ में पहले जितनी संख्या में आ रही थी वह तो कम हो गया है लेकिन अभी पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ है। अब शिक्षकों को बच्चों का देखभाल करने के साथ ही उन्हें पढ़ाना एक बड़ी चुनौती हो सकती है।

मंत्रालय से स्कूल को खोले जाने के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किया गया है।

Share
पढ़ें   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आईआईटी भिलाई के तृतीय एवं चतुर्थ दीक्षांत समारोह में की शिरकत, कहा - आईआईटियन्स ने अपनी अग्रणी खोज, वैज्ञानिक सोच, नवोन्मेषी एवं दूरगामी दृष्टिकोण से देश एवं दुनिया की प्रगति में दिया अपना विशेष योगदान

 

 

 

 

 

You Missed