प्रदीप नामदेव, 30 अक्टूबर 2022
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 1 नवंबर से होने वाले अंतरराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है । रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले अंतरराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए अब विदेशी कलाकार भी रायपुर पहुंच रहे हैं । आज रसिया और न्यूजीलैंड के कलाकार राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने विदेशी कलाकारों का स्वागत किया ।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=489665793100217&id=100063573741602
इस दौरान रसिया और न्यूजीलैंड से आए कलाकारों ने छत्तीसगढ़ में होने वाली बड़े आयोजन की तारीफ की साथ ही ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ का नारा भी लगाया । कलाकारों ने जय जोहार करते हुए अपनी खुशी जाहिर की ।
आपको बताते चले कि राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 01 नवंबर से 03 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन होना है । इस आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद निगरानी रखकर आयोजन को भव्य बनाने में लगे हैं । ऐसा तीसरा मौका है जब छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन हो रहा है । इस आयोजन में देश के अलग-अलग राज्यों के साथ विदेशी कलाकार भी अपनी कला का परिचय देंगे । आयोजन को लेकर राज्य की जनता में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है ।