13 May 2025, Tue 3:07:17 AM
Breaking

खबर खास : छत्तीसगढ़ के शराब दुकानों में एक साल में ओवर रेट से शराब बेचने के दो हज़ार से अधिक मामले, सिर्फ 128 मामलों को आबकारी विभाग ने माना सही, अधिकतर एजेंसियों पर कोई कार्रवाई नहीं

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27 जुलाई 2021

छत्तीसगढ़ के शराब दुकानों में अधिकतर ओवर रेट की खबर सामने आते रहती है लेकिन इनपर कार्रवाई के नाम पर आबकारी विभाग सिर्फ खानापूर्ति करते ही नजर आती है । कभी कोरोना शुल्क के नाम पर अधिक पैसे लेना या फिर कभी कुछ और बहाने से ज्यादा रेट लेना..जैसे बहाने बनाकर अधिक पैसा लेना । आबकारी विभाग के पास शिकायतों का तो लंबा पुलिंदा रहता है लेकिन कार्रवाई सिर्फ गिने चुने मामलों में ही होती है । आपको बताते चले कि आज विधानसभा के मानसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा से प्रश्न पूछा कि विगत वर्षों में आबकारी विभाग के पास ओवर रेट के कुल कितने मामले आये है जिसपर मंत्री ने जवाब देते कहा कि 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक ओवर रेट के कुल 2137 मामले सामने आए है जिनमें से सिर्फ 128 मामले ही सही पाए गए है । इस दौरान ओवर रेट के मामले में कुल 73 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है तो वहीं 13000 रुपये की वसूली प्लेसमेंट कंपिनियों से की गई है ।

 

प्लेसमेंट कंपनियों पर कोई कार्यवाही नहीं

आपको बता दे कि प्रकरण चाहे जितने भी मिले हो लेकिन किसी भी प्लेसमेंट कंपिनियों को नहीं हटाया गया न ही कोई अन्य कार्यवाही प्लेसमनेट कंपनियों पर की गई है । ऐसे में सवाल उठता है कि कार्यवाही सिर्फ छोटे कर्मचारियों पर करना कितना जायज है ।

Share
पढ़ें   पुलिस हिरासत में युवक की मौत से मचा हड़कंप, परिजनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

 

 

 

 

 

You Missed