ब्रेकिंग : बगल में बैठे थे छग के PHE मंत्री, मोदी सरकार के जलशक्ति मंत्री शेखावत ने कहा-‘छत्तीसगढ़ का परफॉर्मेंस सबसे ख़राब है’

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 अगस्त 2021

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की प्रेस कांफ्रेंस हुई।
इस दौरान मोदी सरकार के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने छत्तीसगढ़ के परफॉर्मेंस पर दुख जताया और कहा कि छत्तीसगढ़ सबसे ख़राब परफॉर्मेंस कर रहा है जल के मामले में।
मीडियाकर्मियों से चर्चा करते शेखावत ने कहा कि PM के नेतृत्व में देश के सामान्य लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने अनेक योजनाएं लागू हुईं,हर घर तक शौचालय, हर गाँव तक पानी पहुँचे, ये उद्देश्य रही है,हम शत प्रतिशत लोगों तक हितकारी लाभ देने के उद्देश्य से काम किया जा रहा है।

 

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते मंत्री शेखावत

मंत्री शेखावत ने कहा कि ये कल्पना नहीं थी, 32% लोगों तक पहले शौचालय की व्यवस्था थी, स्वच्छता जैसे विषय पर PM बात करेंगे, ये कल्पना लोगों को नहीं थी, भारत की छवि विश्वभर में पहुँची, जल की उपलब्धता लगातार घटती जा रही है,जनसँख्या बढ़ने से चुनौती लगातार बढ़ी है, इसलिए समस्याएं बढ़ी हैं,राज्यों के साथ लगातार बात की गई, 25 दिसम्बर 2019 को गाइडलाइंस लागू की गई थी, कोविड की आपदा में भी हमारी सरकार ने बेहतर काम किया जल के क्षेत्र में,70 सालों में जो नहीं हुआ था, 2024 में एक भी माँ बहन सिर पे पानी उठाने मजबूर नहीं होंगी,छत्तीसगढ़ में 2023 तक काम पूर्ण करने में लगी हुई है,देशभर में 74 जिलों में पूरी तरह से पानी घर तक पहुँच रहा है,1000 गाँवों में पूर्णतः पानी दी जा रही है,छत्तीसगढ़ में सबसे कम प्रगति हो रही है, अब 30वें पायदान पर है।

Share
पढ़ें   सरकार की घोषणा के परिपालन में मुख्य सचिव ने अधिकारियों की उच्च स्तरीय ली बैठक