15 May 2025, Thu
Breaking

क्या टी एस देंगे इस्तीफा? : इस्तीफे के बयान को टी एस ने सिरे से नकारा, टी एस का ट्वीट :’कांग्रेस मेरे खून में है…’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 अगस्त 2021

इंग्लिश चैनल रिपब्लिक भारत में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के इस्तीफे की बात कही जा रहीं थी, जिसे मंत्री टी एस सिंहदेव ने सिरे से नकार दिया है । मंत्री टी एस सिंहदेव ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा कि

 

.@republic TV का उद्देश्य सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ झूठी खबरें दिखाना और अफवाहें फैलाना है।

मैंने पहले बहुत बार कहा है और फिर कहूंगा — कांग्रेस मेरे खून में है। अगर मेरे 100 जन्म भी हुए, तब भी मैं इस विचारधारा को नहीं छोडूंगा।

आपकी टीआरपी की भूख इस सत्य को नहीं बदल सकती।

 

 

Share
पढ़ें   राजधानी पुलिस : रायपुर जिले के SSP अजय यादव ने रखा 2020 के क्राइम रिकॉर्ड का लेखा - जोखा, SSP बोले :' बड़े और गंभीर अपराधों में आई कमी'

 

 

 

 

 

You Missed