कमल देबनाथ
पखांजुर 7 जुलाई 2021
पखांजुर ,–शिवसेना द्वारा प्रदेश में कांग्रेस सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण बड़े हुए वृद्धि दर वृद्धि के विरोध में एवं विद्युत दर वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आम जनता को साथ लेकर जन आंदोलन प्रारंभ किया गया है ।एवं बड़े हुए विद्युत दर वृद्धि का विरोध किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में शिवसेना पखांजुर इकाई द्वारा अनुभागअधिकारी राजस्व पखांजुर के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को ज्ञापन प्रेषित कर मुख्यमंत्री से बड़े हुए विद्युत दर को वापस लेने की मांग किया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि विगत दो वर्षों से देश की जनता कोरोना महामारी से परेशान हो गई है। लोगों के रोजगार, धंधे बंद हो गए हैं। लोग बेरोजगार हो गए हैं । लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। उसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत दर वृद्धि यह सरकार का तुगलकी निर्णय है। क्योंकि विद्युत उत्पादन हेतु प्रदेश में प्रचुर मात्रा में कोयला, पानी ,मानव संसाधन बहुत ही कम दर पर उपलब्ध है ।जिसके बाद भी विद्युत उत्पादन करने वाली कंपनियों द्वारा विद्युत दर बढ़ाना यह समझ से परे है ।देखने में यह आता है यही विभाग अन्य प्रदेशों में बहुत कम दर पर विद्युत उपलब्ध करा रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं सरकार के नुमाइंदों द्वारा विद्युत विभाग में अरबों खरबों का घोटाला कर आम जनता के मेहनत की कमाई को लूटने हेतु विद्युत दर वृद्धि तो नहीं किया गया है ।सरकार के इस तुगलकी निर्णय का शिवसेना विरोध करती है एवं प्रदेश सरकार से मांग करती है कि अविलंब अपने इस तुगलकी निर्णय विद्युत दर वृद्धि को वापस ले ।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से देवनिधि नरवास, खेमलाल महला, लोकेश चक्रधारी ,नारायण मिस्त्री, बिहारी पद्दा ,रिपन मिस्त्री , विनय मिस्त्री, ललित कुमार, नरेश मिस्त्री एवं अन्य शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे ।लोकेश चक्रधारी शिवसेना पखांजुर