8 May 2025, Thu
Breaking

गोबर खरीदी के मुद्दे पर BJP का सदन में हंगामा : बीजेपी नेताओं ने बताया चारे से बड़ा घोटाला, विधायक सौरभ सिंह ने कहा – ‘अकलतरा में एक ही परिवार के तीन महिलाओं ने 2 लाख 82 हजार किलो गोबर बेची, घर में गाय ही नहीं’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 जुलाई 2023

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन आज प्रश्नकाल के दौरान गोबर मुद्दे को विपक्ष ने उठाया । इस प्रश्न के जवाब में कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जानकारी देते बताया कि 1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2023 अब तक 1 करोड़, 23 लाख, 19 हज़ार 8 सौ 45 क्विंटल खरीदा गया है ।

 

क्रय राशि पर विधायक सौरभ सिंह ने प्रश्न उठाते कहा कि 229 करोड़ कहां पर बैलेंस है? या तो फर्जी खरीदी की गई है, 229 करोड़ का हिसाब नहीं आ रहा है ।

बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि ये चारा घोटाला से बड़ा घोटाला है।

अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने गोबर खरीदी में अनियमितता का मुद्दा उठाया और कहा कि गोबर खरीदी बड़ा मुद्दा है ।

विधायक सौरभ सिंह ने सदन में जानकारी देते बताया कि अकलतरा में तीन महिलाओं से दो लाख 82 हजार किलो गोबर खरीदा गया, तीनों महिलाएं एक परिवार की हैं और उनके यहां गाय ही नहीं है, ये चारा घोटाला से बड़ा घोटाला है।

Share
पढ़ें   कलिंगा विश्‍वविद्यालय ने डॉक्‍टर दिवस पर डॉक्‍टरों को किया सम्‍मानित

 

 

 

 

 

You Missed