छत्तीसगढ़: खाद-बीज की कालाबाजारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन, कृषि मंत्री के बंगले को घेरा

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 21 जुलाई 2023

छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने मिलावटी और नकली खाद-बीज सहित किसानों की लंबित समस्याओं और मांगों को लेकर गुरुवार को कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू के आवास का घेराव किया। इस दौरान प्रदेशभर से राजधानी रायपुर पहुंचे ‘आप’ नेता और कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर “आप” प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने सत्ताधारी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के प्रति उदासीन भूपेश सरकार के निरंकुश रवैये से प्रदेश के किसान त्रस्त हैं।


आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की है कि किसानों को नकली खाद और बीज की लूट से बचाने और खरीफ के फसल के भरपूर उत्पादन को सुनिश्चित करने के लिए सरकार तुरंत पहल करे। किसानों के लिए बीज और खाद की पर्याप्त व्यवस्था करे। जब प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। किसान खरीफ की फसल की बुआई की तैयारी में जुटा है, तब प्रदेश सरकार ने मानसून से पूर्व न तो पर्याप्त मात्रा में खाद की व्यवस्था की है और न ही बीज ही उपलब्ध कराया है। बारिश के बाद तो कई ग्रामीण क्षेत्रों में बीज खाद पहुंचना ही असंभव हो जाएगा। किसानों को हर बार की तरह इस बार भी धान के बीज के साथ ही खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

कोमल हुपेंडी ने खाद-बीज की कालाबाजारी पर कहा कि नकली खाद-बीज की किल्लत पैदाकर सरकारी संरक्षण में किसानों को लूटने की साजिश की जा रही है। प्रदेश भर के किसान सोयाबीन, धान, बाजरा, मक्का, मूंग, मूंगफली, ज्वार आदि के बीज के लिए भटक रहें हैं। सरकार ने सरकारी खरीद केंद्रों पर जो बीज पहुंचाया है, वह ऊंट के मुंह में जीरा है, जो प्रभावशाली किसानों के बीच बंट कर रह जायेगा। आम किसानों को फसल की बोवनी करने के लिए निजी बीज केंद्रो से बीज खरीदने और लुटने पर मजबूर होना पड़ेगा। आप नेताओं ने मांग की है कि किसानों को नकली खाद और बीज की लूट से बचाने और खरीफ के फसल के भरपूर उत्पादन को सुनिश्चित करने के लिए सरकार तुरंत पहल करे। किसानों के लिए बीज और खाद की पर्याप्त व्यवस्था करे।

 

 

 

Share
पढ़ें   उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों द्वारा लगाए आईईडी से हुए दो मासूम बच्चों के निधन पर जताया दुःख, कहा - नक्सलियों की इस करतूत की जितनी निंदा की जाय कम