गिरीश बिट्टू शर्मा
साल्हेवारा खैरागढ़ 8 अगस्त 2021
जिला मुख्यालय राजनांदगांव के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चोभर में प्राथमिक शाला भवन प्रांगण में बिजली विभाग का ट्रांसफर लगा हुआ है।कक्षा 1 से 5वी तक कक्षाएं संचालित होती है बच्चे उस प्रांगण में खेलते रहते है शिक्षकों की निगरानी के बाद भी धोखे से ट्रांसफार्मर के नजदीक चले जाते है किसी दिन धोखे से यदि कोई बच्चा ट्रांसफार्मर में चढ़ गया व किसी संवेदनशील खतरे की जगह को छू लिया तो बड़ा हादसा हो सकता है सरपंच गणेश लाल धुर्वे ने इस विषय को काफी गम्भीरता से लेते हुये ग्रामीणों के साथ कई बार बिजली विभाग को सूचना दी है कि इस बिजली ट्रांसफार्मर को कहि अन्यत्र स्थानांतरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है फिर भी बिजली विभाग इस और ध्यान नही दे रहा है।।
बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सो रहे है कुंभकर्णी नींद
कक्षा 1 से 5वी तक के क्लास शुरू हो गया है और स्कूल के प्रधानपाठक व शिक्षक गोवर्धन पटेल ने बताया कि हमारी सख्त निगरानी के बाद भी हमे हरपल डर बना रहता है कि बच्चे खेलते खेलते कही ट्रांसफार्मर के नजदीक व ऊपर न चढ़ जाए इस विषय मे हमने सरपंच को कई बार इसकी संवेदनशीलता व गम्भीरता के
बारे में बताया जा चुका है व बिजली विभाग को भी, लेकिन बिजली विभाग अकर्मण्य बना हुवा है ।।
इस विषय मे ग्राम पंचायत चोभर के सरपंच गणेश लाल धुर्वे का कहना है कि इस गम्भीर विषय पर बिजली विभाग व अन्य सक्षम अधिकारी व कर्मचारियों को कई बार सूचित किया जा चुका है फिर भी वे ध्यान नही दे रहे है स्थानीय व्हाट्सअप ग्रुप व अन्य समस्त ध्यानाकर्षण वाली जगहों पर भी इस विषय को वायरल भी किया जा चुका है फिर भी बिजली विभाग व अन्य सक्षम व्यक्तियों के कान में जूं तक नही रेंग रही है।।
उल्लेखनीय है कि ग्रामपंचायत चोभर के सरपंच उच्च शिक्षित होने के चलते पंचायत के विकास के लिए कमरकस के तैयार है व रोज नए रचनात्मक व सृजनात्मक सोच के साथ विकास की दिशा में अग्रसर है लेकिन ट्रांसफार्मर मामले में बिजली विभाग की अकर्मण्यता के चलते वे सारे प्रयास कर थक चुके है उनका कहना है कि लगता है कि बिजली विभाग किसी गम्भीर हादसे के इंतजार में है।।