12 May 2025, Mon 6:05:22 AM
Breaking

मैच ड्रा : बारिश ने छीनी भारतीय टीम से जीत, इंग्लैंड से पहला टेस्ट जीतने में बारिश बना रोड़ा

प्रमोद मिश्रा

खेल डेस्क, 08 अगस्त 2021

भारतीय टीम इंग्लैंड की जमीं पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतने से चूक गई । बारिश के चलते पांचवे दिन एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी और मैच ड्रा पर खत्म हुआ । बारिश ने मैच में इस तरह खलल डाला कि मैच के अंतिम दिन भारतीय प्लेयर दिनभर आसमान को निहारते रहे लेकिन मैच शुरू नहीं हो सका । आपको बताते चले कि इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई है जिसका पहला मैच 4 अगस्त से शुरू हुआ था । मैच में भारतीय टीम ने शुरू दिन से ही अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी और इंग्लैंड को पहली पारी में 183 के स्कोर पर रोक दिया था, जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 278 रन बनाकर 95 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी । इंग्लैंड टीम ने अपनी दूसरी पारी में 303 रन का बनाकर टीम भारत के सामने 209 रन की चुनौती दी थी । भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी रही और चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट खोकर 52 रन बना लिए थे । पांचवे दिन भारत को सिर्फ 157 रन की दरकार थी लेकिन पांचवे दिन खेल नहीं हो पाने के चलते मैच ड्रा हो गया ।

 

Share
पढ़ें   साहू संघ के जिलाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह : जिलाध्यक्ष सुनील साहू के शपथ ग्रहण समारोह में होगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन, सुनील साहू ने कहा - 'समाज के लोगों के फिजूलखर्ची को रोकने प्रयास'

 

 

 

 

 

You Missed