प्रमोद मिश्रा
रायगढ़, 10 अगस्त 2021
बॉलीवुड की फिल्मों की कहानियों की तरह आज रायगढ़ में भी एक घटना घटित हुई, जिसमें नकली पिस्टल के सहारे दो आरोपियों ने एक आइसक्रीम बेचने वाले व्यापारी से पैसे लूटने की कोशिश की लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया ।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आइसक्रीम बेचने वाले एक व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने 5100 रुपए लूट लिया। बदमाशों ने व्यापारी की कनपटी पर पिस्टल सटाई और उससे रुपए छीनकर भाग निकले। हालांकि पीछे से आ रहे व्यापारी के साथियों ने भाग रहे बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। इसमें एक उनके हत्थे चढ़ गया। उसे पुलिस को सौंप दिया गया है। खास बात यह रही कि जिस पिस्टल को दिखाकर लूट की गई, वह नकली निकली।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के उदयपुर निवासी राहुल ओड कोसमनारा बाबाधाम के पास आइसक्रीम बेचता है। वह सोमवार रात करीब 8.30 बजे आइसक्रीम का ठेला लेकर FCI गोदाम पास स्थित घर लौट रहा था। अभी वह अमलीभौना तिराहे के पास पहुंचा ही था काले रंग की बाइक से दो लड़के पहुंचे और उनमें से एक ने पिस्टल निकाल ली। राहुल की कनपटी पर सटाते हुए रुपए मांगे और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी । पकड़े गए आरोपी से बाइक और नकली प्लास्टिक की पिस्टल बरामद की है।
पकड़े गए आरोपी से बाइक और नकली प्लास्टिक की पिस्टल बरामद की है।
दुकानदारों ने पकड़ कर बदमाश को सौंपा पुलिस को
आइसक्रीम विक्रेता राहुल से लूट के बाद बदमाश भागने लगे। इसी दौरान राहुल के आइसक्रीम ठेला वाले अन्य साथी पहुंच गए। सबने मिलकर बाइक से भाग रहे एक आरोपी को पकड़ लिया। जबकि दूसरा आरोपी बाइक से उतरकर भाग निकला। उन्होंने पकड़े गए बदमाश को पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल लूट की रकम में से 3500 रुपए बरामद हो गए हैं। पुलिस ने बताया की दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।