प्रमोद मिश्रा
भिलाई, 10 अगस्त 2021
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने राजनांदगांव के दिग्विजय कॉलेज में प्रोफेसरों द्वारा पी गई चाय के खर्चे पर नाराजगी जताई है। दरअसल, दिग्विजय कॉलेज हेमंचद विवि का मूल्यांकन केंद्र है, जिसने परीक्षा कार्य के लिए आने वाले प्रोफेसरों को 24 हजार रुपए की चाय पिला दी। जबकि विवि ने इसके लिए 1500 रुपए महीना तय करके दिया था। कॉलेज ने विवि को समायोजन यानी खर्चे का हिसाब भी नहीं दिया। इसी तरह दिग्विजय कॉलेज ने परीक्षा कार्य में लगने वाली गाड़ी के लिए एक लाख रुपए का बिल बना दिया। हेमचंद विवि ने अब इन दोनों ही खर्चों को अमान्य कर दिया है। विवि ने कहा है कि या तो कॉलेज रकम विवि में जमा कराए या फिर चाय और गाड़ी पर हुए अतिरिक्त खर्च को लेकर विवि से मिली हुई मंजूरी को साबित करे।
स्टेशनरी पर ही खर्च कर दिए 65 हजार
पैसों को खर्च करने की लिमिट क्रॉस करने का एक मामला पंडरिया कॉलेज का भी है, जिसके समायोजन हिसाब, किताब में गड़बड़ मिली है। इस कॉलेज ने परीक्षा कार्य के लिए जरूरी बताकर 65 हजार रुपए स्टेशनरी पर खर्च कर दिए। जबकि हर एक विद्यार्थी पर विवि से स्टेशनरी के लिए 4 से 6 रुपए तक पहले से तय है। विवि की कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा ने दोनों ही संस्थानों से जवाब तलब किया है।