कबड्डी प्रतियोगिता : कबड्डी प्रतियोगिता में जजंगिरी (भिलाई) की टीम ने मारी बाजी, 17–11 से पटेवा की टीम को किया परास्त

Latest छत्तीसगढ़
धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी 11 अगस्त 2021
मगरलोड। ग्राम राजपुर में युवा संगठन समिति द्वारा हरेली त्यौहार पर गेड़ी दौड़ व एक दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 8 अगस्त रविवार रखा गया था जिसका समापन सोमवार को हुआ। कबड्डी स्पर्धा में धमतरी जिले के अलावा रायपुर, गरियाबंद,कांकेर,दुर्ग भिलाई ,बालोद,महासमुंद के एक से एक बढ़कर 72 टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबला जय महाकाल क्रीड़ा मंडल कबड्डी टीम जजंगिरी भिलाई व जय सतनाम कबड्डी टीम पटेवा राजिम के बीच खेला गया। मुकाबला में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जजंगिरी भिलाई की टीम ने 17-11 से 6 अंक से विजयी होकर स्पर्धा के विजेता बने। दूसरे स्थान पर पटेवा राजिम टीम एवं तीसरे स्थान पर जय अमर कबड्डी टीम कचना रायपुर रहे।
समापन पुरूस्कार समारोह के मुख्य अतिथि विजय यदु पूर्व सरपंच,प्रीत बाई कंवर सरपंच राजपुर रहे।अति विशिष्ट अतिथि लोमश सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत पहंदा,शिव सेन,हेमंत ध्रुव पंच,भुनेश्वर सिन्हा,गुलशन कंवर,खिलेश साहू,माधव ध्रुव,तोरण दीवान रहे।अथितियों ने प्रथम विजेता टीम जजंगिरी भिलाई कबड्डी टीम को नगद 10,000 रुपये,द्वितीय विजेता टीम पटेवा राजिम को 7000 रुपये, एवं तृतीय विजेता टीम कचना टीम को 4000 रुपये, शिल्ड एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। बेस्ट रेडर व डिफेंडर पटेवा व बेस्ट ऑलराउंडर भिलाई टीम खिलाड़ियों को मिला।अनुशासित टीम का ईनाम कचना कबड्डी दल को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर युवा संगठन अध्यक्ष रोहित साहू, सदस्य प्रवीण सिन्हा,पवन निषाद,योगेश्वर निषाद,देवानंद निषाद,रामकिसुन दीवान,वरूण निषाद,चोवा दुबे,अखिलेश मंडावी,अशोक साहू,पवन गिर,होरीलाल निषाद,रमेश सिन्हा,दाऊलाल निषाद,पूरन चतुर्वेदी,अर्जुन भारती,संजू ध्रुव,रोहित पटेल,मुकेश यादव,खिलेश्वर सिन्हा,बंसत साहू,खेमसिंग कंवर,हेमंत यादव,गुलाबचंद सिन्हा,जीवन ध्रुव,बाली निषाद,रवि निषाद,लोकेश निषाद,नेहरू सिन्हा आदि उपस्थित रहे।
Share
पढ़ें   यूनिपोल घोटाले में महापौर बोले- अपना ही सोना खोटा तो सुनार का क्या दोष, अधिकारियों के जवाब मिली ढेरों खामियां