प्रमोद मिश्रा
हिमाचल प्रदेश, 12 अगस्त 2021
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए भूस्खलन से बस का मलबा दबने से मृतकों की संख्या बढ़ते जा रही है । जैसे- जैसे राहत और बचाव का काम जारी है और मलबे को हटाया जा रहा है वैसे – वैसे मृतकों और घायलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है ।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन स्थल से बस का मलबा और 1 और शव बरामद हुआ है। इसे लेकर मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
किन्नौर landslide ITBP के डिप्टी कमांडेंट धर्मेंद्र ठाकुर ने बताया,”रात को भी भूस्खलन हो रहा था। बस का इंजन और टायर मिला है। एक और शव मिला है।” (ANI को दिए बयान के अनुसार)
उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही एचआरटीसी की बस चट्टानों के गिरने के कारण हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा हिमाचल के किन्नौर जिले के पास निगुलसेरी में पहाड़ से मलबा गिरने के कारण हुआ है
छत्तीसगढ़ के भी 2 मृतक
मृतकों में मां और पुत्र-पुत्री समेत 4 राजस्थान के, छत्तीसगढ़ के दो, महाराष्ट्र और दिल्ली का एक-एक पर्यटक था। सभी पर्यटक दिल्ली से ट्रैवल एजेंसी के वाहन में किन्नौर घूमने आए थे।
पहाड़ी से गिरे बड़े पत्थर से बटसेरी स्थित बास्पा नदी पर बना 120 मीटर लंबा लोहे का पुल भी पलक झपकते ही धराशायी हो गया था।