CG ब्रेकिंग : ATM का शटर लॉक कर रुपये निकालने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा, रायपुर, बिलासपुर समेत कई जिलों में दिया था वारदात को अंजाम

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 अगस्त 2021

छत्तीसगढ़ में लगातार चोर ATM को अपना निशाना बना रहे है । गिरोह के सदस्यों को पुलिस लगातार पकड़कर कार्रवाई भी कर रही है । कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है न्यायधानी से, जहां पुलिस ने ATM का शटर लॉक कर ATM से पैसा निकालने वाले 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए तीनों आरोपी तारबहार क्षेत्र में मौजूद ATM से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने का प्रयास कर रहे थे। उनकी हरकत वहां लगे CCTV में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। आरोपी बिलासपुर, कोरबा और रायपुर सहित कई जिलों के दो दर्जन से अधिक ATM को निशाना बना चुके हैं।

 

 

 

एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद आरोपियों की तस्वीर

ट्रांजेक्शन साल्युशन इंटरनेशनल ( इंडिया ) प्रा. लि. कंपनी के डीपूपारा स्थित SBI के ATM में दो युवक औजारों के साथ 11 अगस्त को दोपहर 2 बजे घुसकर उसमे से रुपए निकालने प्रयास कर रहे थे। उनका एक साथी ATM के बाहर पहरा दे रहा था। इस बीच अन्य ग्राहक पहुंच गए तो आरोपी भाग निकले। जानकारी सामने आने पर कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव विरल दामानी ने शिकायत दर्ज कराई थी। फुटेज के आधार पर पुलिस ने सन्नी कुमार वर्मा, विशाल बावरी और सुमन वर्मा को पकड़ा है।

दो दिन पहले कोरबा में भी बनाया था ATM को निशाना

जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने कोरबा के अप्पू गार्डन, सुभाष चौक व बुधवारी बाजार स्थित तीन ATM को इससे पहले निशाना बनाया था। दो दिन पहले बुधवारी बाजार के बस स्टैंड के पास स्थित ATM में भी चोरी की थी। गिरोह से जुड़े लोग ATM बूथ खाली होने पर शटर लाक कर देते थे। उपभोक्ता जब विड्रॉल के लिए पहुंचते तो रुपए नहीं निकलते। उनके जाने के बाद गिरोह के सदस्य ATM का शटर खोल कर रुपए निकाल लेते।

पढ़ें   CG में कांग्रेस प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा : महासचिवों और सचिवों की नियुक्त के साथ एक्जीक्यूटिव कमेटी की हुई घोषणा, सतीश शर्मा बने प्रदेश सचिव, देखें लिस्ट

चार ATM से तकरीबन 40 हजार की चोरी गिरोह ने की

कोरबा में दो दिनों के अंदर 4 ATM को निशाना बनाने के दौरान आरोपियों ने 40 हजार रुपए की चोरी किए। रुपए उपभोक्ताओं के खाते से नहीं कटे। इसलिए बैंक प्रबंधनों की तरफ से इसकी रिपोर्ट ATM के सिक्यूरिटी इंचार्ज चंद्रशेखर ने दर्ज कराई थी। अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी। इसी बीच गिरोह के सदस्य बिलासपुर पुलिस की टीम के हाथ लग गए।

पुलिस कर रहीं आरोपियों  से पूछताछ

पुलिस आरोपियों को कस्टडी में रखकर पूछताछ कर रही है । जानकारी के मुताबिक आरोपी और भी बड़े खुलासे कर सकते है । आरोपियों ने रायपुर के साथ बिलासपुर, कोरबा और कई जिलों में वारदात को अंजाम दिया है ।

Share