3 Apr 2025, Thu 5:56:54 PM
Breaking

बिलाईगढ़ विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की CM भूपेश से मुलाकात, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय समेत कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू करने के लिए CM का जताया आभार

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 अगस्त 2021

CM भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में संसदीय सचिव एवं विधायक चन्द्रदेव राय के नेतृत्व में बिलाईगढ़, सरसींवा, सोनाखान से आए प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। संसदीय सचिव चंद्रदेव राय एवं प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू करने के लिए उनका आभार जताया और कहा कि इससे समाज के गरीब एवं वंचित परिवारों को मदद मिलेगी। प्रतिनिधि मंडल ने बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के बारे में मुख्यमंत्री सीएम बघेल को जानकारी दी और अपनी मांगों से अवगत कराया। इस अवसर पर भागवत साहू, पंकज चंद्रा, युधिष्ठिर नायक, गीता पटेल, प्रवेश दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों की लंबी लिस्ट

सीएम से मुलाकात के दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएम भूपेश बघेल को बताया कि बिलाईगढ़ विधानसभा में बहुत सारे विकास कार्य हो रहे है, जिससे जनता काफी खुश है । कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़क,बिजली,पानी के साथ लोगों को कोई तकलीफ न हो ऐसा सभी कार्य विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है ।

 

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ पहुँचे BJP के प्रदेश प्रभारी : प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने अगले विधानसभा चुनाव में जीत की कही बात, माथुर बोले : "छत्तीसगढ़ में कोई चुनौती नहीं..छत्तीसगढ़ की जनता और धरती को प्रणाम करता हूं"

 

 

 

 

 

You Missed