11 Apr 2025, Fri 1:45:08 AM
Breaking

ब्रेकिंग : BJP नेता के कथित सेक्स टेप से मचा सियासी बवाल, आप नेता बोले : “15 अगस्त को जारी करूंगा पूरा वीडियो”, BJP नेता के बेटे ने कराई FIR

प्रमोद मिश्रा

गांधीनगर, 13 अगस्त 2021

गुजरात के सियासी गलियारों में बीजेपी नेता के कथित सेक्स टेप से सियासी बवाल मचा हुआ है । दरअसल आम आदमी पार्टी एक नेता ने अपने फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट करते हुए दावा किया है कि यह भाजपा सांसद का वीडियो, जिसे वे 15 अगस्त को जारी करेंगे। वहीं, मामले को लेकर भाजपा नेता के बेटे ने आप नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और इसे एक साजिश बताया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार आप नेता माधोभाई पटेल ने अपने फेसबुक वॉल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि इस फोटो में किसी का चेहरा तो नहीं दिख रहा, लेकिन मधाभाई ने ये जरूर लिखा था कि वो बीजेपी के इस नेता का पूरा वीडियो 15 अगस्त को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करेंगे।

वहीं, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद भाजपा सांसद परबत सिंह पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैंने अपनी लाइफ में कभी कोई खराब काम नहीं किया है, हो सकता है कि मेरे फोटो एडिट कर उसे मर्फ किया गया हो।

Share
पढ़ें   स्कूली छात्रों को CM का बड़ा तोहफा : शाला भवनों की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए स्वीकृत किए 500 करोड़ रुपए, CM ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश - 'वर्षा ऋतु समाप्त होते ही शालाओं की मरम्मत का कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाए'

 

 

 

 

 

You Missed