प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 17 अगस्त 2021
छत्तीसगढ़ के नक्शे में अब सारंगढ़- बिलाईगढ़ भी नया जिले के रूप में दिखने वाला है । फैसले को लेकर सारंगढ़ के साथ बिलाईगढ़ विधानसभा के लोगों में भी हर्ष का माहौल व्याप्त है । नए जिला बनने से उत्साहित कार्यकर्ता, आमजन और व्यापारी वर्ग के लोग आज मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करेंगे । मिली जानकारी के अनुसार हजारों की संख्या में आज कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस ऐतिहासिक फैसले के लिए धन्यवाद देने वाले है ।
संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के नेतृत्व में आज हजारों कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इस ऐतिहासिक फैसले के लिए आभार व्यक्त करेंगे । आपको बताते चलें कि जब से सारंगढ़ – बिलाईगढ़ को संयुक्त जिला बनाने की घोषणा हुई है तब से बिलाईगढ़ विधानसभा में हर्ष का माहौल व्याप्त है और जगह-जगह बिलाईगढ़ के विधायक और संसदीय सचिव चंद्रदेेव राय का लोग स्वागत कर रहे हैं । वहीं होली, दिवाली के साथ दशहरा जैसा माहौल पूरे बिलाईगढ़ विधानसभा में देखा जा रहा है ।
बिलाईगढ़ के लोगों का कहना है कि सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिला बनने से बिलाईगढ़ के विकास कार्यों में काफी तेजी आएगी । बिलाईगढ़ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल ने बताया कि सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिला बनने की बात जब से सामने आई है, तब से बिलाईगढ़ के लोगों में खासा उत्साह है । चाहे व्यापारी हो या आमजन या फिर छात्र और छात्राएं सभी के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है । नगर पंचायत भटगांव के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे ने बताया कि भटगांव के लिए डबल तोहफा है, क्योंकि भटगांव को अब तहसील का दर्जा मिला है और बिलाईगढ़ को जिले का दर्जा दिया गया है, ऐसे में लोगों को काफी उम्मीद है कि अब विकास कार्यों में काफी तेजी आएगी । विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे ने कहा कि क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं क्योंकि अब इन्फ्राट्रक्चर के साथ शिक्षा और व्यापार की दृष्टि से बिलाईगढ़ का नाम आगे बढ़ जाएगा । पूर्व जिला पंचायत सदस्य पल्लवी दुबे ने कहा कि महिलाएं और छात्राएं बिलाईगढ़ विधानसभा की काफी खुश हैं क्योंकि अब नया जिला बनने से शिक्षा की दृष्टि से भी नए-नए महाविद्यालय नवीन जिले में खुल सकेंगे जिससे बच्चों को आने वाले भविष्य के लिए तैयार होने में एक मजबूत नींव मिलेगी ।