CG ब्रेकिंग : नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों से 17 लाख रुपये की ठगी, चार आरोपियों में से एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में

CRIME Exclusive Latest

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 17 अगस्त 2021

छत्तीसगढ़ में लगातार नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से ठगी की शिकायतें सामने आती रहती हैं । अब ताजा मामला राजधानी रायपुर से आया है,जहां दो युवकों से चार आरोपियों ने 17 लाख से अधिक की राशि की ठगी कर ली । दरअसल आरोपियों ने अपनी पहुंच आईटीआई विभाग में बताई और साथ ही राजनीति में भी अपने पहुंच की बात कर, दो युवकों से लाखों की ठगी कर ली । अब एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी है ।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक राजधानी के थाना खमतराई पुुलिस थाना में दिनांक 16.08.2021 को प्रार्थी पुष्पेन्द्र तिवारी पिता खम्हन तिवारी उम्र 26 वर्ष सा. ग्राम अमोरा नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा (छ.
ग.) थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया की सन् 2019 में मनसाराम पाटले के संपर्क मे आया, जिन्होने बताया कि नीरज लाल, कुलदीप सिंह ठाकुर, जुनैद खान, सागर बिसाई, की राजनीतिक पकड़ एंव आई टी आई विभाग मे नौकरी करना बताऐ एंव दूसरे को भी नौकरी लगवाने की बात बताने पर, प्रार्थी द्वारा आरोपियान नीरज लाल, कुलदीप सिंह ठाकुर, जुनैद
खान, सागर बिसाई, से संपर्क कर नौकरी लगवाने के बात पर प्रार्थी पुष्पेन्द्र से खाते एंव नगदी रकम 5,70,000 रूपये तथा मनसाराम पाटले से भी 12,00,000 रूपये आरोपियों द्वारा भनपुरी में लिया गया। आज दिनांक तक आरोपियों द्वारा लिये गए राशि वापस किये है और न ही नौकरी लगवाई ।

उक्त रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 4992021 धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में एक आरोपी सागर बिसाई पिता सुशांतो बिसाई उम्र 22 वर्ष सा. टंकी द भाई छोटी बाजार थाना चिरमिरी जिला कोरिया (छ.ग.) को दिनांक 17.08.2021 को गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। एंव अन्य आरोपियो की पता तलाश जारी है।

Share
पढ़ें   सरगुजा जाने से पहले CM ने क्यों कहा - 'दाल में कुछ काला है....', कर्नाटक चुनाव को लेकर BJP पर कसा तंज