भूपेश टांडिया, मीडिया24 न्यूज़, रायपुर, 17 अगस्त 2021
‘मास्टर गेम्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़’ के पदाधिकारियों की आज बैठक रखी गई थी, जिसमें प्रदेश के 20 पदाधिकारी शामिल हुये।
इस बैठक में रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, गरियाबंद, बिलासपुर, कोरबा के पदाधिकारी शामिल हुए।
ताकि रिटायर न हों
आखिर इससे मास्टर गेम्स क्यों कहा जाता है ? इसके बारे में जनरल सेक्रेटरी ‘मोहम्मद ताजुद्दीन’ ने बताया कि कोई भी खेल में सामान्यता 30-35 वर्ष की आयु तक के ही लोगों को खेलने दिया जाता है, उसके बाद उन्हें रिटायर कर दिया जाता है, परंतु इसमें कोई भी प्रकार की उम्र निर्धारित नहीं है।
इसमें 30 वर्ष से शुरू होकर 70 वर्ष तक खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं, इसलिए इसे ‘मास्टर गेम्स’ का नाम दिया गया है।
मास्टर गेम्स में मुख्यतः 15-20 खेल शामिल हैं, जिसमें सभी प्रकार के जिम्नास्टिक गेम्स को इसमें खेले जाते हैं।
छत्तीसगढ़ में भी मास्टर गेम्स के अध्यक्ष अनुराग राठी ने कहा कि इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ में भी लगातार एथलेटिक्स की खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा इस खेल के प्रति अपनी रुचि रख सके।