प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 17 अगस्त 2021
छत्तीसगढ़ के 2 महिला सांसद फूलोदेवी नेताम और छाया वर्मा पर संसद में हुए कथित दुर्व्यवहार को लेकर, कल प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में कांग्रेस, बीजेपी का पुतला फूंकेगी । साथ ही शहर कार्यालय में भी बीजेपी का पुतला फूंका जाएगा । कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेसी सांसदों के साथ राज्यसभा में जो दुर्व्यवहार, बीजेपी सांसदों के इशारों पर मार्शलों द्वारा किया गया है, उससे छत्तीसगढ़ की जनता काफी नाराज है और अपनी नाराजगी बताने के लिए कल कांग्रेस के कार्यकर्ता शहर कार्यालय और जिला कार्यालयों में बीजेपी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन करेगी ।
आपको बता दे की इस बार संसद का मानसून सत्र काफी हंगामेदार रहा और संसद के सत्र के दौरान यह खबर सामने आई की छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रही राज्यसभा की दो सांसद छाया वर्मा और फूलोंंदेेवी नेताम के ऊपर मार्शलों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है । जिससे दोनो सांसदों को चोटें भी आई हैं । इसी को लेकर कांग्रेस लगातार छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन कर रही है और इसी कड़ी में 18 अगस्त को बीजेपी का पुतला कांग्रेसियों के द्वारा फूंका जाएगा ।