अलग ख़बर : मिलिये PM मोदी के इस फैन से…सूरजपुर से दिल्ली तक पैदल चलकर मोदी से मिलने निकला युवक…

Latest TRENDING छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर सरगुजा सम्भाग

भूपेश टांडिया के साथ मीडिया24 डेस्क, रायपुर, 17 अगस्त 2021

यूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने देश ही नहीं बल्कि और अन्य देशों में भी उनके काफी ज्यादा चाहने वाले मिल ही जाते हैं, अब इस कड़ी में नाम जुड़ गया है राजीव राजवाड़े का।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से प्रधानमंत्री मोदी का दीवाना देखने को मिला है, जिसका नाम है राजीव राजवाड़े। यह शख्स सरगुजा सम्भाग के सूरजपुर जिले का रहने वाला है और मोदी के प्रति उनकी दीवानगी इतनी ज्यादा है कि वह पैदल ही सूरजपुर जिले से दिल्ली के लिए निकल गया है।

 

 

 

10 तारीख को निकला है यह शख्स

राजीव बताते हैं कि वो वो प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के प्रति इसलिए प्रभावित हुए की ‘आयुष्मान भारत योजना’ जिसका उन्हें काफी लाभ मिला है, और इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्वला योजना जिसने पूरी तरह से इस युवक को भा गया और उसने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए निकल पड़ा।

उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को वो हाथ में तिरंगा थामे सूरजपुर जिले से निकला और मिलों की सफर तय करने के बाद 16 तारीख को राजधानी पहुंचा, जहाँ उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से भी मुलाकात की।

नंगे पांव चल पड़ा राजवाड़े

राजीव राजवाड़े ने कहा कि इतने पानी बरसात में वे PM मोदी से मिलने के लिए निकला है। जहां बरसात के चलते उसके जूते भीग गए और नंगे पांव वो लगातार चलता रहा। इतने कष्ट झेलकर यहां तक पहुंचने के बाद भी वो मायूस नहीं दिखे। वो यह भी कहने लगे कि उन्हें किसी भी प्रकार का कोई कष्ट ही नहीं हुआ है।

पढ़ें   कोसमंदी में होगा सीसी रोड का निर्माण : संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने किया भूमिपूजन, शकुंतला साहू बोली : "कोसमंदी के विकास में कोई कमी नहीं होगी"

लोगों की सेवा करना है उनका प्रथम लक्ष्य

राजीव राजवाड़े ने कहा कि आज के समय मे गांव के कोई भी नेता लोगों के हित के लिए कार्य नहीं कर रहे हैं जिसके चलते आम लोगों तक कोई भी योजना नहीं पहुंच पाता है, तो उन्होंने यह ठाना है कि वो अपने तन , मन और धन लगाकर लोगों की सेवा करने के लिए समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के प्रशंसक से देखिये ख़ास बातचीत-

 

https://fb.watch/7rziQMbyIz/

Share