प्रदर्शन का 9 वां दिन : जमीन में लेटकर किया ‘संविदा विद्युत कर्मियों’ ने प्रदर्शन… प्रदेश सरकार के खिलाफ जताया आक्रोश

Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

गोपी कृष्ण साहू/ गौरव सिंह

18 अगस्त 2021

 

 

 

संविदा विद्युत कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन 8 दिन बीत चुका है लेकिन अभी तक सरकार की ओर से आश्वासन ही मिला है।

संविदा विद्युत कर्मचारी प्रदर्शन पर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इनकी ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। चाहे वह बीजेपी हो या कांग्रेस पार्टी के नेता या फिर अन्य पार्टी लोग कोई भी इनकी ओर सुध नहीं ले रहे हैं।

संविदा विद्युत कर्मचारियों कभी सेंडल मार्च निकालते हैं तो कभी भीख मांग कर प्रदर्शन करते नजर आते हैं लेकिन फिर भी इसके बावजूद सरकार का ध्यान इनकी और नहीं जा रही है।

यहां सड़क पर लेटे हुए आप तस्वीरों में जिसे देख रहे हैं वे कोई योगा नहीं कर रहे हैं बल्कि यह लोग संविदा विद्युत कर्मचारी हैं जो कि लेट कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

वे लोग लगातार सरकार से अपनी नौकरी को नियमित किया जाने की लगातार मांग रहे हैं उनका कहना है कि सरकार ने जो पद विद्युत कर्मचारियों के लिए निकाला है उनमें हमारी भी भर्ती की जाए क्योंकि 8000 में आज के समय में घर नहीं चल रहा है और सरकार नई भर्ती कर दे हमारे साथ छलावा कर रही है जबकि सत्ता में आने से पहले उन्होंने किया था कि सरकार बनते ही सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की भी बात कही गयी थी। लेकिन उनका सवाल है आखिर कब होंगी नियमितीकरण ?

Share
पढ़ें   सह उन्मुखीकरण कार्यशाला : बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष पहुँची बलौदाबाजार, तेजकुंवर नेताम बोली : "बच्चों को नशे की लत से बचाने संजीदगी से हो प्रयास"